आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में 3 नए सम्भाग और 19 नए जिलों को बनाने की घोषणा के बाद से ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली अभ्यर्थी बहुत मुश्किल में पड़ गए है क्योंकि 19 नए जिलों और 3 नए सम्भाग बनने के बाद राजस्थान की सम्पूर्ण जियोग्राफी ही बदल गई है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अनेक युवाओं ने आज आपणी हथाई से सम्पर्क कर पूछा कि नए डेटा कब से लागू होंगे? क्या आगामी कॉलेज लेक्चरर भर्ती और RAS भर्ती के नए जिलों और संभागों को सही मानना होगा या फिलहाल पुराने डेटा ही मान्य होंगे।
हकीकत में तो इन सवालों के जवाब किसी के पास नही है क्योंकि अभी तो परसो 7 अगस्त को मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा 19 नए जिलों का स्थापना कार्यक्रम होना है, ऊपर से सीएम गहलोत ने यह भी कहा है कि रामलुभाया कमेटी की अनुशंसा पर और भी नए जिले राजस्थान में बनाए जा सकते है।
आपणी हथाई ने कई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने वाले एक्सपर्ट से अभ्यर्थियों के सवालों के जवाब मांगे,उनके पास से भी कोई पुख्ता और सही विश्वसनीय जानकारी अभी तक नही मिल पाई है। सभी एक्सपर्ट का यही कहना है कि फिलहाल पुराने डेटा पर ही भरोसा करो क्योंकि अगले दो महीनों के भीतर ही तीन बड़े एग्जाम होने वाले है,नए जिलों और संभागों को करेंट जीके (GK) के हिसाब से एक बार याद करें। टीम आपणी हथाई जल्द ही इस विषय पर और भी स्पष्टीकरण लाने का प्रयास आगामी दिनों में करेगी।
मनोज रतन व्यास