आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर अपनी वाणी से प्रहार किया। पाठकों को याद होगा कि एक बार पीएम मोदी ने कहा था कि “मेरा क्या है मैं तो फकीर आदमी हूं झोला उठाकर चल दूंगा”।
गहलोत ने इसी बयान को यादकर कहा कि मोदी मुझसे बड़े क्या फकीर होंगे। गहलोत ने कहा कि मोदी तो कोई ड्रेस एक बार पहनने पर दुबारा तक पहनते नही है, दिन में मोदी कितनी बार ड्रेस बदलते है यह नही पता,मैं तो एक दिन में एक ही ड्रेस ही रखता हूँ,क्या मैं फकीर नही हूँ क्या?
गहलोत ने आज यह सारी बातें जयपुर में नए जिलों के स्थापना समारोह कार्यक्रम में रखी। गहलोत यही नही रुके,आगे कहा कि मैंने आज तक एक ग्राम सोना तक नही खरीदा है, न ही कोई प्लॉट या फ्लैट खरीदा है।
मोदी किस एंगल से मुझसे बड़े फकीर हो सकते है वो तो ढाई लाख का चश्मा पहनते है। मोदी और मुझसे क्या सुनना चाहते है? मोदी लंदन में बना 10 लाख का सूट पहनते है तब राहुल गांधी ने मोदी सरकार को सूट बूट की सरकार कहा था तब उसी सूट को बेचना पड़ा था। गहलोत ने कहा कि मेरी बेटी को शादी में मेरी पत्नी ने कोई 90 हजार रुपए का चेक दिया होगा। गहलोत ने सांसद होने के नाते दिल्ली में फ्लैट 15 सालों की किश्त भर कर लिया है। विधायक कोटे से मिले जयपुर के फ्लैट को 10 साल तक किश्त भरकर लिया है,तो बताएं कि मैं बड़ा फकीर हूं या मोदी? गहलोत ने कहा कि मोदी स्वयं को भाजपा और हिंदुओ का पीएम मानते है। गहलोत ने आज फिर कहा कि मैं तो सीएम पद छोड़ना चाहता हूं लेकिन राजनीति और पद मुझे नही छोड़ रहा।
मनोज रतन व्यास