आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में नवीन जिलों और संभागों की घोषणा के बाद उन सभी जिलों और संभागों में रोजगार के अवसर भी बढ़ गए है। राजस्थान सरकार चुनावी साल होने के कारण सभी नवीन जिलों के लिए नवीन पदों का सृजन कर रही है। ऐसी ही एक घोषणा कल राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के 17 नए जिलों के लिए की गई है। सभी 17 जिलों में नए प्राथमिक और माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जल्द खोले जाएंगे। इस बाबत पर कुल 408 पदों के सृजन की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। नए जिलों में 34 पद जिला शिक्षा अधिकारी के लिए,34 पद ही सहायक लेखाधिकारी के लिए,34 पद ही प्रशासनिक अधिकारी के लिए,34 पद कनिष्ठ लेखाकार,34 पद सहायक प्रशासनिक अधिकारी के लिए,68 पद वरिष्ठ सहायक के लिए,102 पद कनिष्ठ सहायकों के लिए और 68 पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए सृजित किए है। सभी 408 पदों को जल्द प्रमोशन और प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से भरा जाएगा।
मनोज रतन व्यास