आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान लोक सेवा आयोग आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए बड़े बदलाव की तैयारी कर चुका है। हाल ही में नकल माफिया और पेपर लीक माफियाओं के बयानों से यह खबरे मीडिया में आई थी कि पेपर होने के बाद पेपर माफिया मोटी रकम लेकर ओएमआर सीट तक बदलवा देते है, इसी पर रोक लगाने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नया नियम बनाया है जिसके अनुसार अभ्यर्थी को अब हर प्रश्न को अटैंड करना अनिवार्य होगा,उत्तर न आने पर अभ्यर्थी को पांचवा विकल्प भरना होगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कल नए नियम जारी कर दिए है। अब आगामी एग्जाम में अभ्यर्थियों को पेपर में 5 विकल्प दिए जाएंगे। 4 में सवाल के उत्तरों के विकल्प होंगे और पांचवे में प्रश्न नही हल करने की सहमति का विकल्प मिलेगा।
अगर अभ्यर्थी ने कोई भी विकल्प नही भरा तो उसके एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। अगर अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से ज्यादा प्रश्न बिना विकल्प भरे छोड़ दिए तो वह परीक्षा के लिए अयोग्य ठहराया दिया जाएगा। इस नई व्यवस्था के लिए अभ्यर्थियों को क्रॉस चेक करने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। अभ्यर्थी को अपनी ओएमआर कार्बन कॉपी को चयन प्रक्रिया पूरी होने तक सुरक्षित रखना होगा,आयोग द्वारा कभी भी कार्बन कॉपी मांगी जा सकती है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ये नई व्यवस्था सबसे पहले RAS 2023 के प्रिलिम्स पेपर से लागू करेगा क्योंकि सबसे पहले आयोग के शेड्यूल के हिसाब से पहला बड़ा पेपर RAS 2023 का प्रिलिम्स ही है। सनद रहे RAS 2023 का प्रिलिम्स 1 अक्टूबर 2023 को होना प्रस्तावित है।
मनोज रतन व्यास