आपणी हथाई न्यूज़,जहां एक ओर मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बनाए गए नए जिलो के बाद कई जिलों में खुशियां मनाई जा रही है तो वहीं दूसरी ओर बीकानेर जिले की तहसील खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के बाद खाजूवाला में इस फैसले का विरोध किया जा रहा है। खाजूवाला में रहने वाले लोग अनूपगढ़ जिले में जाने को तैयार नहीं है जिसके चलते खाजूवाला में आमजन से लेकर जनप्रतिनिधि तक अनूपगढ़ जिले में विलय को लेकर विरोध जता रहे हैं। जनता के विरोध के बीच सरकारी महकमों में धीरे-धीरे जिले के नाम को परिवर्तित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय पंचायत समिति सहित कई विभागों पर अनूपगढ़ जिले का नाम अंकित कर दिया गया है।
इस बीच जानकारी आ रही है कि इस विरोध प्रदर्शन को लेकर स्थानीय विधायक व राज्य सरकार में मंत्री गोविंद राम मेघवाल भी इस पूरे मसले का हल निकालने में लगे हुए हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या जनता द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन से कोई हल निकल पाएगा या नहीं। हालांकि जानकारों की मानें तो अब विरोध प्रदर्शन का ज्यादा असर नहीं होगा लेकिन बताया जा रहा है कि ऐसे ही विरोध प्रदर्शन जारी रहता है तो कोई बीच का रास्ता निकाला जा सकता है।