आपणी हथाई न्यूज,जिस खबर को आपणी हथाई ने काफी पहले ही बता दिया था उसी खबर की पुष्टि आज राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कर दी है। आज राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS 2023 की प्रिलिम्स परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार RAS 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 1अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी।
सनद रहे आयोग ने RAS 2023 के लिए 905 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था,31 जुलाई 2023 तक फॉर्म भरने की लास्ट तारीख थी। लगभग 7 लाख युवाओं ने राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
आपणी हथाई ने पहले ही खबर प्रकाशित की थी कि राजस्थान सरकार आचार संहिता लगने से पूर्व RAS 2023 की परीक्षा करवानी चाहती है और अब तो राज्य में नए जिले और सम्भाग बन गए है, इसलिए अफसरों की कमी को पूरा करने के लिए RAS 2023 की भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कराने के प्रयास में राजस्थान सरकार लगी हुई है, हालांकि RAS 2021 के इंटरव्यू अभी भी चल रहे है, जल्द ही इस परीक्षा का भी फाइनल परिणाम आने की उम्मीद है।
मनोज रतन व्यास