आपणी हथाई न्यूज,गहलोत सरकार के इस कार्यकाल की सबसे बड़ी भर्ती शिक्षक भर्ती के फाइनल परिणाम का हजारों अभ्यर्थियों को अब भी इंतज़ार है। रीट शिक्षक भर्ती में लेवल वन और लेवल 2 के कुल 48000 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। कर्मचारी चयन बोर्ड लेवल वन और लेवल टू के सभी विषयों के परिणाम जारी कर चुका है। बोर्ड ने दोगुने अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए मंगाए थे।
अब फाइनल लिस्ट का इंतजार हजारों बेरोजगार कर रहे है। राजस्थान में अक्तूबर माह के शुरुआत में आचार संहिता लगने की पूरी संभावना है। हजारों अभ्यर्थियों को यह चिंता है कि कहीं आचार संहिता लागू न हो जाए और उनकी नियुक्ति नए साल तक न टल जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेवल वन की फाइनल लिस्ट अगले हफ्ते में जारी हो सकती है और लेवल टू के सभी विषयों के फाइनल परिणाम मध्य सितम्बर तक आ सकता है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने बारम्बार कहा है कि 48000 थर्ड ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति आचार संहिता लागू होने से पहले हो जाएगी।
मनोज रतन व्यास