आपणी हथाई न्यूज, श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को भारत में कौन नहीं जानता दरअसल आज चर्चा इस नाम की इसलिए हो रही है कि मुरलीधरण भारत में अब अपना बिजनेस बढ़ाने की शुरुआत कर रहे हैं और इस बिजनेस से करीब 500 भारतीयों को रोजगार भी मिलेगा।
आपको बता दे की मुथैया मुरलीधर क्रिकेटर के बाद एक सफल बिजनेसमैन भी है जो श्रीलंका में अपना खुद का बिजनेस भी चलाते हैं मुरलीधर अब भारत के कर्नाटक राज्य के धारवाड़ में एक फैक्ट्री का निर्माण करने जा रहे हैं जिसके लिए बाकायदा उन्होंने एक जमीन भी देख ली है। मुरलीधर की कंपनी ने सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए 26 एकड़ जमीन की मांग की है इस प्रोजेक्ट में 4:30 सौ करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने की प्लानिंग है।
मुरलीधरन अपने क्रिकेट रिटायरमेंट के बाद से ही बेवरेज कम्पनी से सालों से जुड़े हुए है। अब मुरलीधरन सीलोन बेवरेज केन प्राइवेट लिमिटेड नाम की श्री लंकाई कम्पनी के साथ मिलकर फैक्ट्री निर्माण के काम की शुरुआत करेंगे बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ सही से चलता है तो अगले 2 से 3 महीना के बीच या प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा।