आपणी हथाई न्यूज,सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी एथलीट को भारत के तिरंगे के साथ खड़ा देखा जा सकता है। असल मे इस पाकिस्तानी एथलीट का नाम अरशद नदीम है। नदीम पाकिस्तान के जेवलिन खिलाड़ी है। वीडियो में नदीम के साथ भारत के स्टार एथलीट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भी दिखाई दे रहे है।
कल नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था और पाकिस्तान के नदीम ने सिल्वर मेडल जीता था। फोटो सेशन के दौरान नीरज के पास तिरंगा झंडा था,ब्रॉन्ज मेडल विजेता चेक रिपब्लिक के खिलाड़ी याकूब के पास भी अपने देश का झंडा था लेकिन नदीम के पास पाकिस्तान का झंडा नही था तभी भारत के नीरज चोपड़ा ने नदीम को आवाज लगाकर साथ में फोटो खिंचवाने का आग्रह किया और नदीम भी नीरज के आग्रह को टाल न पाए और यूं ही नदीम का तिरंगे के साथ वीडियो और फोटो वायरल हो गया। वैसे नदीम और नीरज चोपड़ा हर साल कम से कम तीन चार बार आमने-सामने प्रतिस्पर्धा में होते है, लेकिन ऑफ द फील्ड दोनों अच्छे दोस्त है। यह बात स्वयं नीरज चोपड़ा सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर चुके है।
मनोज रतन व्यास