आपणी हथाई न्यूज,क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने हमेशा की तरह प्रोफेशनल रवैया अपनाते हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप की अपनी सम्भावित टीम घोषित कर दी है, आईसीसी ने सभी क्रिकेट बोर्ड को सितंबर अंत तक अपनी वर्ल्ड कप टीम घोषित करने की डेड लाइन दे रखी है। आस्ट्रेलिया बोर्ड ने सब को हैरत में डालते हुए दुनिया के टॉप फाइव टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार लाबुशेन को वर्ल्ड कप टीम में जगह नही दी है। लाबुशेन का वन डे करियर उनके टेस्ट करियर जितना सक्सेसफुल नही रहा है।
आस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी पेट कमिन्स को सौंपी गई है। आस्ट्रेलिया टीम में भारतवंशी तनवीर संघा को शामिल किया गया है। तनवीर तो आस्ट्रेलिया बोर्ड की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी शामिल नही है। तनवीर लेग स्पिनर है। तनवीर संघा के पिता जोगा संघा आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में टैक्सी ड्राइवर है। मूल रूप से तनवीर का परिवार पंजाब के जालंधर से ताल्लुक रखता है। तनवीर के पिता 1997 में भारत छोड़कर आस्ट्रेलिया में बस गए थे।
आस्ट्रेलिया को भारत में अक्टूबर से शुरू होने वाले वन डे वर्ल्ड कप से पूर्व टीम इंडिया के सामने एक बाइलेटरल सीरीज भी खेलनी है। आस्ट्रेलिया ने फिलहाल 18 खिलाड़ी चुने है,15 खिलाड़ी ही टीम के लिए चुने जा सकते है, तीन खिलाड़ियों को हर टीम स्टैंड बाय के रूप में रख सकती है।
मनोज रतन व्यास