आपणी हथाई न्यूज,टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के सामने पहले टी ट्वेंटी मैच में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा। यंग टीम इंडिया की टीम को वेस्टइंडीज की अनुभवहीन टीम ने लो स्कोर के मैच में आखिरी ओवर में हराकर 5 टी ट्वेंटी मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की ओर से सिर्फ तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए,इसके अलावा शुभमन गिल,ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन कोई कमाल नही दिखा सके। आखिरी ओवर में कुछ संघर्ष अर्शदीप सिंह ने दिखाया,अर्शदीप ने 7 गेंदों पर 12 रन बनाए, आखिरी ओवर में महज 10 रन बनाने थे,लेकिन अर्शदीप लक्ष्य के पार नही जा सके और आउट हो गए।
वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि यंग टीम है मिस्टेक होगी और हम सभी साथ में मिलकर सीखेंगे और सीरीज में वापसी करेंगे। टी ट्वेंटी सीरीज का अगला मैच गुयाना में 6 अगस्त को खेला जाएगा।
मनोज रतन व्यास