आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के सभी शहरों में पूरे देश की तर्ज पर अब 100 नम्बर आपातकालीन सेवा के बाद 112 नम्बर आपातकालीन सेवा शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस मुख्यालय से डायल 112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
क्या खासियत है 112 नम्बर गाड़ी की
बीकानेर जिले की पुलिस अधीक्षक तेजेस्वनि गौतम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने ये वाहन जारी किए है। शुरुआत में बीकानेर को 2 वाहन मिले है जिसमें सीसीटीवी कैमरों सहित अनेक अत्याधुनिक संसाधन लैस है। 112 नम्बर को डायल करने के बाद गाड़ू पर सवार पुलिसकर्मी लोकेशन पर पहुंचकर आमजन की मदद कर सकेंगे।