आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में भादवे की रंगत शहर मे परवान पर है “बाबो भली करे “सेवा संस्था डागा मोहल्ला द्वारा 10 सितम्बर रविवार को सुन्दर काण्ड पाठ के बाद बाबा की ज्योत ओर गायक मनोज रंगा द्वारा न्यू भजन “चालो पूनरासर धाम “का लोकार्पण किया गया। संस्था के अशोक व्यास ने बताया संस्था द्वारा कन्हेया लाल जी की प्याऊ पर 20 सितम्बर से 22 सितम्बर तक पैदल यात्रियों के लिए भोजन व जल सेवा निरंतर जारी रहेगी संस्था के पदाधिकारी चंचल, गंगाधर , नौरंग (यश), गिरधारी , रूपकिशोर, निखिल, दीपक, शशांक, पवन,ललित आदि मौजूद रहे।
वही प्रेरणापुंज गुरुदेव पंडित श्री मनमोहन जी किराडू के आशीर्वाद और उनकी प्रेरणा से पिछले 9 वर्षो से रामदेवरा यात्रियों के लिए गजनेर में नींबू शिकंजी और ठंडे जल की सेवा हो रही है। इस बार भी ये सेवा शिवशक्ति साधना पीठ और राम राम परिवार द्वारा 14-15-16 सितंबर को गजनेर गांव में की जा रही है आप लोगो से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर सेवा का लाभ उठाए।
पिछले 23 वर्षों से बाबा रामदेव दर्शनार्थ जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवा में तत्पर बंद मुट्ठी सेवा इस बार भी बुधवार, 13 सितंबर से बीकानेर-फलोदी-रामदेवरा रास्ते में बीकानेर से 103 किलोमीटर पर अपनी सेवाएं शुरू करेगा। हमेशा की तरह इस बार भी बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए समिति द्वारा ठंडा जल और 18 घंटे लंगर की सेवा रहेगी। साथ ही मेडिकल सेवा, चाय एवं नाश्ते की सेवा के साथ-साथ पैदल यात्रियों के आराम करने के लिए ठंडा टेंट की व्यवस्था भी की गई है। पैदल यात्री यहां से ठंडा जल एवं शुद्ध देसी घी से बनी रोटी का प्रसाद लेकर आगे की यात्रा कर सकता है।
संघ के प्रमुख राकेश बत्रा ने बताया कि बीकानेर से 103 किलोमीटर दूर बाबा की दूज का केक भी काटा जाएगा। बाबा का केक काटकर सुबह तीज को यह सेवा यहां से सिंगुरी गांव के लिए रवाना होगी वहां माताजी मंदिर के नीचे यह सेवा विधिवत रूप से फिर शुरू कर दी जाएगी। वहां पर भी ठंडा जल लंगर मेडिकल के साथ-साथ यात्रियों के आराम की व्यवस्था की जाएगी। संघ प्रमुख ने कहा कि यहां पर सेवा बाबा की इच्छा तक जारी रहेगी। सभी यात्रियों से निवेदन किया गया है कि सेवा का प्रसाद लेकर आगे की यात्रा शुरू करें एवं हम सभी सेवादारों को आशीर्वाद प्रदान करें।