आपणी हथाई न्यूज,देश के सबसे महंगे और बड़े वकीलों में शुमार होने वाले हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी बार शादी के बंधन में बंधे है। हरीश साल्वे ने ब्रिटिश मूल की महिला ट्रीना से लन्दन में कल कोर्ट मैरिज की। हरीश साल्वे भारत के सॉलिसिटर जनरल 1999 से 2002 के बीच रहे है। हरीश साल्वे ने ही इंटरनेशनल कोर्ट में पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव का मुकदमा लड़ा था। हरीश साल्वे की दूसरी शादी भी अंग्रेज महिला कैरोलीन से 2020 में हुई थी। पहली पत्नी मीनाक्षी के साथ हरीश 38 साल रहे। हरीश साल्वे की पहली पत्नी से दो बेटियां साक्षी और सानिया है।
कल हुई शादी में मुकेश अम्बानी, नीता अंबानी, आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी,एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल,स्टील किंग एल एन मित्तल,गोपीचंद हिन्दुजा जैसे बड़े नाम हरीश साल्वे की तीसरी शादी में शामिल हुए। हरीश साल्वे कोर्ट में एक दिन की सुनवाई की करीब 30 लाख से 40 लाख की फीस लेते है। हरीश साल्वे की नेट वर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 300 करोड़ के आसपास है। हरीश साल्वे मुकेश अंबानी, रतन टाटा, सलमान खान के केस लड़ चुके है।
मनोज रतन व्यास