आपणी हथाई न्यूज,कल एशिया कप का आखिरी सुपर फ़ॉर मैच काफी रोमांचक रहा,टीम इंडिया को कल के मैच में बांग्लादेश के हाथों 6 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा। 2012 के बाद पहली मर्तबा बांग्लादेश से टीम इंडिया हार गई। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 265 रन बनाए।
भारत ने कल के मैच में अपनी बैंच स्टेड को आजमाया। कल के मैच में विराट कोहली,कुलदीप यादव,बुमराह, हार्दिक पांड्या,मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया। सूर्यकुमार यादव,मोहम्मद शमी,प्रसिद्ध कृष्णा,तिलक वर्मा और अक्षर पटेल को खिलाया गया।
भारत की ओर से शुभमन गिल ने शानदार सैंकड़ा लगाया,गिल ने 121 रन बनाए। 49वें ओवर तक भारत जीत की दहलीज पर था। अक्षर पटेल के आउट होने के कारण टीम इंडिया को पराजय मिली। पटेल ने ताबड़तोड़ 34 गेंदों पर 42 रन बनाए।
यूं कल की हार का कोई विशेष फर्क एशिया कप के मौजदा समीकरण पर नही पड़ा। बांग्लादेश पहले ही एशिया कप के फाइनल से बाहर हो चुका है और कल सुपर सन्डे को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल होना है। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें अपने रिजर्व खिलाड़ियों को टेस्ट करना था और टीम इंडिया ने 5 सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी अच्छा संघर्ष दिखाया।
मनोज रतन व्यास