आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर शहर की आस्था का केंद्र नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी का मंदिर इन दिनों अवैध पार्किंग का अड्डा बन रहा है। नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में आसपास के लोग अपनी गाड़ियां पार्किंग स्टैंड की तरह खड़ी कर रहे हैं जिसके चलते मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दार्चनार्थियों का कहना है कि जन-जन की आस्था का केंद्र नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में आसपास के प्रभावशाली लोग बार-बार समझाने के बावजूद अपनी बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी कर मंदिर परिसर को पार्किंग स्थल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। मंदिर परिसर में गाड़ियों की अवैध पार्किंग के चलते कई बार मंदिर परिसर में जाम जैसे हालात हो जाते हैं और मंदिर आने वाले भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अवैध पार्किंग के अलावा नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य द्वार के आगे पानी जमा हो रहा है जिससे मंदिर आने वाले लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। ऊब छठ और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों पर मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है इस दौरान मंदिर परिसर में व्याप्त अवस्थाओं को दुरुस्त करने की नियमित दर्शन करने आने वाले भक्तों द्वारा की जा रही है।