आपणी हथाई न्यूज, भारत की आर्थिक और व्यापारिक नीति से पड़ोसी देश चीन किलबिलाया हुआ हैं। आईफोन की सबसे बड़ी निर्माता फॉक्सकॉन (Foxconn) भारत में अपना श्रमबल लगभग दोगुना बढ़ाने की योजना बना रही है वही अगले 13 महीनों में अब तक किए गये निवेश को डबल करने का वादा भी पीएम मोदी से कर चुकी है। ताइवान की इस कंपनी की भारत में फैक्ट्री तमिलनाडु में है जिसमें करीब 40 हजार लोग काम कर रहे है। कंपनी के एक अधिकारी ने रविवार को एक लिंक्डिन पोस्ट में इसकी सूचना दी। हालांकि, उन्होंने इससे ज्यादा डिटेल पोस्ट में साझा नहीं की है।
आपको बता दें कि फॉक्सकॉन न केवल आईफोन की सबसे बड़ी निर्माता है बल्कि कॉन्ट्रेक्ट पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।इसका मुख्यालय ताइवान में है।
कंपनी के अधिकारी ने बताया है कि भारत में उसका निवेश और श्रमबल दोनों ही अगले साल तक दोगुना करने की योजना है। कंपनी चीन से दूर हटने के मकसद को ध्यान में रखते हुए भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना चाह रही है.
किस अधिकारी ने दी सूचना
फॉक्सकॉन के भारत में प्रतिनिधि V. Lee ने एक लिंक्डिन पोस्ट में इसके बारे में बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिन के मौके पर यह बात कही। उन्होंने कहा, “(कंपनी) भारत में रोजगार, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश और व्यवसाय को दोगुना करने की तैयारी में है.” उन्होंने बताया है कि इस लक्ष्य को अगले साल इस समय तक पूरा किया जा सकता है। उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।