आपणी हथाई न्यूज़,मिशन 2030 का लक्ष्य लेकर आज बीकानेर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्थानीय एमएम ग्राउंड में भुजिया पापड़ व्यापारियों एवं युवाओं से संवाद किया इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री गहलोत के साथ शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, बीकानेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, कांग्रेस नेता जिया उर रहमान, केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एमएम ग्राउंड में लगभग एक घंटे से ज्यादा मौजूद रहे।
यशपाल गहलोत और मंत्री डॉ बीडी कल्ला के समर्थकों के बीच हुई नारेबाजी
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ बीडी कल्ला के समर्थक लगातार मंत्री कल्ला के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए वही अचानक शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के समर्थन में भी नारेबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच मानो नारेबाजी की होड़ लग गई बाद में मंच से नारेबाजी को रुकवाया गया।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का झलका दर्द, मंत्री बीडी कल्ला ने समर्थक को टोका
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा जब मंच से बोल रहे थे तो उनके वक्तव्य से एक दर्द भी झलका उन्होंने कहा कि बीकानेर के सभी विधायकों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री बना दिया लेकिन सीकर से आठ विधायक जीत के आए और उन्हें 3 साल ही मंत्री बनाया गया। जब गोविंद सिंह डोटासरा बोल रहे थे तब नारेबाजी हो रही थी इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा उखड़ गए और बोले ए एनएसयूआई रुक जा डॉक्टर बीडी कल्ला तुरंत अपनी सीट से खड़े हुए और गोविंद सिंह डोटासरा की ओर पहुंचे व वहां मौजूद समर्थकों को नारेबाजी करने से रोका।
लंबे अरसे बाद राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले जनार्दन कल्ला दिखे मंच पर
शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला के बड़े भाई और बीकानेर राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले जनार्दन कल्ला लंबे समय बाद किसी कार्यक्रम में नजर आए। जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंच पर आ रहे थे तब जनार्दन कल्ला व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच गुफ्तगू भी हुई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनार्दन कल्ला को सूत की माला पहनकर स्वागत भी किया इस दौरान वह मौजूद समर्थकों का जोश दुगुना हो गया।
भुजिया पापड़ व्यवसायियों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने सुनाया पुराना संस्मरण
मुख्यमंत्री गहलोत जब बीकाजी के दीपक अग्रवाल से संवाद कर रहे थे इस दौरान उन्होंने दीपक अग्रवाल के सवाल एयरपोर्ट को लेकर के सवाल पर कहा कि लगभग 30 साल पहले वह बीकानेर में वायुदूत की फ्लाइट की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री गहलोत ने इसके लिए किशनगढ़ एयरपोर्ट की सक्सेस स्टोरी सुनाइ।
युवा संवाद के दौरान अवनी ज्याणी की बात पर खूब बजी तालियां
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब युवाओं से संवाद कर रहे थे तब एक युवा छात्रा अवनी ज्याणी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि सरपंच प्रतिनिधि प्रधान प्रतिनिधि शब्द को गैर कानूनी घोषित कर दिया जाए इस सुझाव पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर युवा छात्रा के इस सुझाव का खूब समर्थन किया।
सभा स्थल पर दिखाई दी खाली कुर्सियों
संवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय एमएम ग्राउंड में पीछे की ओर लगी कुर्सियां खाली नजर आ रही थी। जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोल रहे थे तब पीछे वाली कुर्सियां लगभग खाली थी इस दौरान लोग भीड़ का आकलन भी चलती सभा के बीच लग रहे थे।