आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में आज प्रस्तावित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे से पहले भाजपा नेता अरुण आचार्य व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी का पुतला जलाकर कल हुई घटना का विरोध जताते हुए रोष व्यक्त किया गया।
गौरतलाप है कि कल जिला कलेक्टर कार्यालय में भाजपा नेता अरुण आचार्य के साथ पुलिस द्वारा धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया था इस घटना के बाद भाजपा नेता अरुण आचार्य ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए। आपको बता दे बीकानेर में फर्जी मतदाता जुड़ने की बात को लेकर लगातार भाजपा और कांग्रेस दोनों ही जांच की मांग कर रही है इसी क्रम में भाजपा नेता ने कल फर्जी मतदाता प्रकरण के मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल से मुलाकात की इस दौरान उनका आरोप है कि उनके साथ धक्का मुक्की की गई।
इस पूरे प्रकरण को लेकर आज भाजपा नेता अरुण आचार्य के नेतृत्व में स्थानीय जस्सूसर गेट पर जिला निर्वाचन अधिकारी का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। भाजपा नेता अरुण आचार्य के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर जिला अध्यक्ष वेद व्यास भी मौजूद रहे।