आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि पर 639 वां अंतरप्रांतीय मेला आज से सुबह हुई पूजा अर्चना के बाद शुरू हो गया है। भादवा सुदी बीज(शुक्ल पक्ष द्वितीया) से एकादशी तक इस मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान करीब 30 से 40 लाख श्रद्धालु बाबा के दरबार में धूप लगाएंगे दूसरी ओर इसी मेल को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार ने पहली बार मेले में पुरुषों को भी रोडवेज बस किराए में 50% की छूट दे दी है।
इससे पहले रोडवेज बसों में महिलाओं को किराए में 50 फ़ीसदी की छूट दी जाती रही है लेकिन अब महिला हो या पुरुष 50-20 छठ के साथ रामदेवरा जा सकेंगे इस छठ के चलते इस बार रामदेवरा यात्री बार भी पहले के मुकाबले कई गुना अच्छा है। अब रामदेवरा जाने वाली यात्रियों को ₹230 की बजाय 125 रुपए ही देने होंगे।