आपणी हथाई न्यूज,छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने राज्य में प्रोबेशन पीरियड हटाने की घोषणा हाल ही में की है। बघेल ने कहा कि अब छतीसगढ़ में सरकारी नौकरी लगने वाले हर युवा को नियुक्ति के पहले माह से पूरी 100 फीसदी सैलरी मिलेगी। छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, छतीसगढ़ में भी राजस्थान के साथ ही दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने है। अब राजस्थान के युवा भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से छतीसगढ़ के सीएम वाली घोषणा करने की मांग कर रहे है। राजस्थान में फिलहाल नई सरकारी नौकरी लगने पर नियुक्ति के दो सालों तक सिर्फ आधी ही सैलरी दी जाती है। दो साल के काल को प्रोबेशन पीरियड माना जाता है और फिर दो साल के बाद हर युवा को उसकी पूरी सैलरी महंगाई भत्ते के साथ मिलती है। बेरोजगार युवा संघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने भी आज मांग की है कि मुख्यमंत्री गहलोत भी छतीसगढ़ के सीएम की तरह राजस्थान में प्रोबेशन हटाने की घोषणा कर नव नियुक्त युवाओं को पहले महीने से पूरी तनख्वाह देने की घोषणा करें।
मनोज रतन व्यास