आपणी हथाई न्यूज़,शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बीकानेर में होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पोस्टर का जयपुर में विमोचन किया। प्रतियोगिता 19 से 23 सितंबर तक महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के हल्दीराम सिंथेटिक बास्केटबाल कोर्ट मैदान में आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश के 50 जिलों की सौ टीमें भागीदारी निभाएंगी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों से प्रदेश में खेलों के प्रति बेहतर माहौल बना है। सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ बड़ी संख्या में युवा आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता भी खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्लेटफार्म के रूप में पहचान बनाएगी। इसके मद्देनजर प्रतियोगिता का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाए।
हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल ने बताया कि सोसायटी आयोजन की मुख्य सहयोगी संस्था होगी। इसमें 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएं भागीदारी निभाएंगी। सोसायटी द्वारा शिक्षा के प्रति बेहतर वातावरण बनाने के साथ खेलों के विकास के लिए भी कार्य किया जा रहा है। इस दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल भी मौजूद रहे।