आपणी हथाई न्यूज,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दौरे पर रहेंगे। मोदी आज काशी में 1500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के प्रोजेक्ट्स बनारस को सौपेंगे। आज के दौरे का मुख्य आकर्षण बनारस में बनने वाला नया क्रिकेट स्टेडियम होगा,जिसकी आधारशिला आज मोदी रखेंगे। लगभग 451 करोड़ में बनारस के नए क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा। 2025 तक यह स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें 30 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी।
पूरे स्टेडियम की थीम ही भगवान शिव पर बेस्ड है। लगभग 31 एकड़ में बन रहे काशी के क्रिकेट स्टेडियम का प्रवेश द्वार बेलपत्र के समान होगा।स्टेडियम की फ्लड लाइट त्रिशूल के आकार की होगी। स्टेडियम की छत अर्द्ध चंद्राकर होगी। स्टेडियम का मीडिया सेंटर डमरू के आकार का होगा। अभी फिलहाल स्टेडियम के ग्राफिक्स फोटोज ही सामने आए है।
आज स्टेडियम की नींव रखने के दौरान मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी,बीसीसीआई सचिव जय शाह,सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे पूर्व क्रिकेटर भी मौजूद रहेंगे।
मनोज रतन व्यास