आपणी हथाई न्यूज,5 राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी और बढ़ा दिया है। अब महंगाई भत्ता बढ़कर 42 से 46 फीसदी हो गया है। महंगाई भत्ता बढ़ने का फायदा एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मिलेगा। इसके अलावा भारत सरकार ने रेलवे के करीब 11 लाख से ज्यादा कर्मियों के लिए 78 दिनों का दिवाली बोनस देने की घोषणा भी कर दी है। महंगाई भत्ते से बढ़ी हुई सैलरी नवम्बर माह से मिलेगी।
केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई से अक्टूबर माह के बीच का एरियर भी मिलेगा। केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद जल्द राजस्थान सरकार के कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ने की संभावना बन गई है, उम्मीद है कि जल्द ही राजस्थान में भी DA बढाने की घोषणा हो जाए।
मनोज रतन व्यास