आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर जिले की पुलिस ने क्रेडिट कार्ड हासिल कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। बीकानेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखा के देसलसर निवासी प्रकाश चंद्र पुत्र राजाराम बिश्नोई को खारा की एक होटल से गिरफ्तार किया गया जहां से आरोपी के कब्जे से 36 क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड ,पैन कार्ड ,चेक एवं एक कार बरामद हुई है ।
पुलिस ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि काफी समय से क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है और गिरोह के सदस्य ने कई लोगों को इसका शिकार बनाया है। यह अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए लोगों के साथ ठगी करते हैं लग्जरी गाड़ी में घूमने, महंगे होटलों में खाना, ऐशो आराम की जिंदगी की लालसा में और धन की आपूर्ति के लिए यह लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं । इस मामले में यह गांव के भोले वाले व्यक्तियों को टारगेट बनाकर किसी भी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड हो और उससे मिल मिल बढ़कर यह डेबिट या क्रेडिट कार्ड हासिल कर लेते हैं और विश्वास में पूरी तरीके से लेने के बाद अपने गिरोह के साथी को बैंक अधिकारी बात कर बात करवाते हैं और कम होने के बाद गिरोह के सदस्य आपस में राशि भी बांट लेते हैं।
ऐसे आये पकड़ में
घडसाना निवासी राकेश कुमार पुत्र श्योनारायण बिश्नोई 24 अक्टूबर को जामसर थाने में एक मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया गया कि करीब 3 महीने पहले चार ATR निवासी मांगीलाल और जाट कॉलोनी निवासी जावेद उसके पास आए और बताया कि बीकानेर में प्रकाश पूनिया नामक एक व्यक्ति है जो सरकारी योजनाओं में फायदा दिलवाता है पीड़ित ने उनकी बात मान ली और उनके बहकावे में आ गया और खारा गांव में आरोपी प्रकाश से मिलवाया। आरोपियों ने ऊपर के अधिकारी बताते हुए राकेश देहडू और सुभाष धारणिया से बात कराई। तब उन्होंने कहा कि क्रेडिट कार्ड दे दो । पीड़ित के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 63000 थी इसके बावजूद उन्होंने नौ लाख तीन हजार तीन सौ पैंतीस रुपए का लोन पीड़ित के खाते से उठा लिया।