आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के आदर्श कॉलोनी स्थित मण्णपुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी गोल्ड लेकर लोन जारी करता है। मण्णपुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के तीन कर्मचारियों ने मिली भगत से बिना गोल्ड लिए ही 80 लख रुपए का लोन जारी कर दिया गया और 20-20 लाख की राशि चार अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दी गई मण्णापुरम फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर विष्णु सैनी सहायक ब्रांच मैनेजर अजय चित्राया व जूनियर अस्सिटेंट अक्षय ने मिली भगत कर ऐप से छेड़छाड़ की और 20-20 लाख के चार लोन बिना गोल्ड के ही दे दिए। लोन की राशि हनुमानगढ़ निवासी जगतार सिंह, हरवंस कुमार, शीलो बाई और हरियाणा सिरसा निवासी कलश रानी को ट्रांसफर हुई।
कंपनी के एरिया मैनेजर विकास कुमार मिश्रा की रिपोर्ट पर साइबर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ किस दर्ज किया गया है गोल्ड लिए बिना ही 80 लाख का लोन जारी होने के बाद बैंक का अधिकारियों ने इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दे दी थी पहले व्यास कॉलोनी थाना और फिर साइबर सेल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने राशि कहां और किसके खातों में जमा हुई ,इसका पता भी लगा लिया। पुलिस नर राशि को तुरंत फ्रिज करवा दिया। रविवार को साइबर थाने में कर्मचारियों और जिनके खातों में राशि जमा हुई है उन खातेदार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 80 लाख रुपए की फ्रॉड में चार खातों से करीब 72 लख रुपए वापस मण्णपुरम फाइनेंस के खाते में ट्रांसफर करवा दिए पुलिस ने बताया कि तत्काल सूचना मिलने के कारण ही यह सब संभव हो पाया है।