आपणी हथाई न्यूज,सोमवार की शाम महाजन थाना क्षेत्र के अर्जुसर चेक पोस्ट पर नकली नोट की सप्लाई करने के शक में युवकों को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक कार को रोकने का इशारा किया और गाड़ी रुकने पर पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब उनकी ओर से नहीं मिला। गाड़ी में सवार तीनों लोगों के मोबाइल मैसेज व्हाट्सएप चेक किए गए ।जिसमें कुछ नंबरों से रूपयो से भरे बैग में फोटो दिखाए गए, साथ में यह भी लिखा गया देखा गया कि यह माल बहुत बढ़िया है। इसी को आधार बनाकर तीनों युवकों को पुलिस में डिटेन कर लिया और कर को भी जप्त कर लिया। व्हाट्सएप पर जिस नंबर से बात हुई है वह नंबर हनुमानगढ़ के बताए जा रहे हैं।
इसकी सूचना पुलिस ने हनुमानगढ़ पुलिस को भी दे दी थी सूचना के बाद हनुमानगढ़ पुलिस की छापेमारी में हनुमानगढ़ पुलिस ने तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है ।वही एक व्यक्ति को नकली रुपये सहित गिरफ्तार भी कर लिया है । महाजन थाना अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी धोरीमना बाड़मेर से हनुमानगढ़ जा रहे थे । आरोपी बाड़मेर के धोरीमना क्षेत्र के रामदेव नगर के मोटाराम राणासर कला निवासी मुकेश और रेशमा राम को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच जारी है। वहीं दूसरी और हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने बीकानेर पुलिस से मिले इनपुट के बाद एक युवक के पास से 29 लाख 70200 के नकली नोट बरामद किए हैं।