आपणी हथाई न्यूज, बुधवार को सुबह जयपुर रोड स्थित केटीएम शोरूम में केटीएम 390 ड्यूक की थर्ड जनरेशन की लांचिंग हुई। शो रूम संचालक अंकुश आहूजा ने बताया कि ये गाड़ी नए मस्कुलर डिजाइन लैंग्वेज को बरकरार रखने के बावजूद काफी अधिक मस्कुलर है। इसमें एक नया हेडलैंप डिजाइन है और ये अभी भी एक एलईडी यूनिट है। इसका फ्यूल टैंक भी नया और ज्यादा मस्कुलर है। ये सारी चीजें इसे पुरानी 390 ड्यूक से काफी अलग बनाती हैं।
इसकी इंजन क्षमता को भी 373.27 सीसी से बढ़ाकर 399 सीसी कर दिया गया है। पावर को 42.90 bhp से बढ़ाकर 46 bhp कर दिया गया है और टॉर्क आउटपुट 37 Nm से बढ़ाकर 39 Nm कर दिया गया है। गियरबॉक्स 6-स्पीड यूनिट है, जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है। नए मॉडल में 43 मिमी WP एपेक्स ओपन कार्ट्रिज फोर्क का उपयोग किया गया है, जो 5-स्टेप कंप्रेशन और रिबाउंड एडजस्टमेंट के साथ आता है। पीछे की तरफ 5-स्टेप रिबाउंड प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ WP एपेक्स सेपरेट पिस्टन ऑफसेट मोनोशॉक है।
आहूजा ने बताया कि केटीएम ने अपनी नई 390 ड्यूक के साथ चेसिस को अपडेट किया है। यह एक नया स्टील-ट्रेलिस फ्रेम है, जिसमें प्रेशर डाई-कास्ट एल्यूमीनियम से बना एक नया सब-फ्रेम है। स्विंगआर्म भी नया है और अब इसका डिजाइन घुमावदार है। रियर मोनोशॉक में अब ऑफ-सेट डिजाइन है और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट को एक नई अंडरबेली यूनिट से बदल दिया गया है।
नई जनरेशन वाली बाइक ड्यूक 390 अब हमारे जयपुर रोड स्थित केटीएम शोरूम में उपलब्ध है इस बाइक के दो रंग आए हैं इस बाइक के खास फीचर्स ए .बी. एस ,टाइप सी की चार्जिंग है।बाइक सीट की हाइट 800 एम एम तक कम की गई है। हमने आज दिनांक 18. 10 .23 को ड्यूक 390 बाइक की लांचिंग की व डिलीवरी भी दी है हमारे जयपुर रोड स्थित केटीएम शोरूम में आरसी 125, 200,390 व् ड्यूक 125 ,200 250,390 बाइक्स के नए मॉडल भी उपलब्ध है