आपणी हथाई न्यूज, दो दिन पहले टाइगर 4 इंडिया लिमिटेड और एसबीआई एटीएम के खिलाफ आरएलपी नेता धनाराम काकड़ ने ATM गार्ड के शोषण व घोटाले को लेकर आरोप लगाकर प्रदर्शन किया था और एक ज्ञापन भी कलेक्टर के नाम सौंपा था।
अब इसी मामले को लेकर उपमहाप्रबंधक (व्यवसाय एवं संचालन) पब्लिक पार्क, बीकानेर एसबीआई की ओर से मीडिया को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।जिसमें कहा गया है कि टाइगर 4 इंडिया लिमिटेड विभिन्न स्थानों पर स्थित एटीएम हेतु अनुबंध के अंतर्गत केयर टेकर प्रदान करने का काम करती है। केयर टेकर की भर्ती, उनके वेतन, बोनस, भते आदि सभी के भुगतान का दायित्व उक्त कंपनी का है इस संबंध में बैंक अथवा हमारे अंचल कार्यालय बीकानेर या उसके किसी विभाग व दफ्तर का कंपनी में केयर टेकर की भर्ती संबंधित कार्य, उनके वेतन, बोनस, भत्ते आदि के वितरण से कोई संबंध नहीं है। बैंक द्वारा केवल नियमानुसार अनुबंध के अंतर्गत कंपनी को भुगतान किया जाता है।एटीएम कैयर टैंकर एवं कुछ लोगों द्वारा बैंक का नाम इस मामले में बेबुनियाद तथा गलत आधारों पर उठाया गया है जो कि सत्य की सीमाओं से परे है और बैंक इसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
आपको बता दें कि आरएलपी नेता धनाराम काकड़ ने टाइगर 4 इंडिया लिमिटेड और एसबीआई के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।