Bikaner: बीकानेर में चोरों के हौसले हो रहे बुलंद, दो मकानो में ताले तोड़ की चोरी - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Home बीकानेर Bikaner: बीकानेर में चोरों के हौसले हो रहे बुलंद, दो मकानो में ताले तोड़ की चोरी

Bikaner: बीकानेर में चोरों के हौसले हो रहे बुलंद, दो मकानो में ताले तोड़ की चोरी

0
Bikaner: बीकानेर में चोरों के हौसले हो रहे बुलंद, दो मकानो में ताले तोड़ की चोरी

आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में लगातार बढ़ रही चोरियां चिंता का सबक बन रही है। आए दिन हो रही चोरियों के बीच चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने दो बंद मकानों को निशाना बना लिया और गहने व नगदी ले उड़े।

चोरों ने पुष्‍करणा स्‍टेडियम के पीछे रहने वाली रिवादी अनुराधा पुरोहित पत्‍नी राजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोर उसके बंद मकान के ताले तोड कर घर में रखे स्वर्ण आभूषण और चांदी के प्‍याले, सिक्‍के व 23 हजार रुपए नगद ले गए वही
जंभेश्‍वर नगर निवासी चंद्रशेखर चूरा पुत्र कन्‍हैयालाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोर उसके मकान के ताले तोड कर 45 हजार रुपए नगद व सोने चांदी के आइटम चोरी कर ले गए।