आपणी हथाई न्यूज,मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पूज्य पितृ पुरुष महाराज अजमिढ जी की दो दिवसीय जयंती के समापन पर आज पहलवानों ने एक हाथ से पत्थर के माल्है उठाए। स्वर्णकार समाज के पहलवान महावीर कुमार सहदेव की टीम के द्वारा पत्थर के चौकी-नुमा बाट जेसी आकृति के माल्हो को उठाकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। अजमिढ जयंती समारोह के प्रवक्ता कैलाश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में अजमिढ जी महाराज की तस्वीर के आगे दीप धूप एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम में आए सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।आगे पढें…
सर्व समाज के समाजसेवी नरेंद्र कुमार देवड़ा,मनफूल दीलोइया,पूनसा,हेतराम,संपत लाल समेत कई विशिष्ट व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेशाध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि दो दशक से महाराज श्री की जयंती हर वर्ष मनाई जाती है और हर वर्ष देसी व्यायाम के अंतर्गत आने वाले खेलों का प्रदर्शन जयंती के दिन किया जाता है। इस वर्ष के दो दिवसीय आयोजन के आज दूसरे दिन दिवंगत हुए पहलवान महेंद्र सिंह चौहान एवं नेरसा चांडक को श्रद्धांजलि दी गई। स्वर्णकार समाज के युवा पत्रकार गोरधन सोनी ने बताया कि पहलवान महावीर कुमार सहदेव की टीम के बीकानेर चैंपियन रहे जमाल घोसी ने कई खिलाड़ियों से मुकाबला जीतते हुए 55 किलो अपने भार वर्ग में 65 किलो का माल्हा उठाकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया वंही टीम के कई और पहलवानों ने अपने-अपने भार वर्ग के अनुसार माल्हो को उठाकर हैरत हैरत अंगेज करतब दिखाये। विलुप्त हुए इस खेल को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग आए और खूब पहलवानों की तालिया की घंनघनाहट के साथ प्रशंसा की। जस्सुसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी कॉलोनी के आगे,पूगल फांटा बस स्टैंड के पास रखे गए इस कार्यक्रम में सभी पहलवानों एवं विशिष्ट लोगों को पहलवान महावीर कुमार सहदेव के द्वारा अजमिढ जी महाराज के फोटो लगे स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कैलाश सोनी ने विशेष जानकारी देते हुए कहा की स्वर्णकार समाज के लिए गर्व की बात है की पहलवान महावीर कुमार पर सहदेव ने इस पारंपरिक भारतीय खेल को अभी भी जीवित रखे हुए रखा है और समय-समय पर इस खेल का आयोजन कर इस खेल एवं खिलाड़ियों को कई दशकों से प्रोत्साहित करते आ रहे हैं तभी यह खेल आज जीवित है और पूरे राजस्थान में प्रचलित भी हो गया है।
द्वारा- महावीर कुमार सहदेव प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ प्रदेश इकाई, कैलाश सोनी,गोवर्धन सोनी