आपणी हथाई न्यूज,2019 वन डे वर्ल्डकप की चैंपियन इंग्लैंड को 2023 के वर्ल्डकप के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड के सामने इंग्लैंड ने 283 रनों का लक्ष्य रखा था,न्यूजीलैंड ने महज 37वें ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने ताबड़तोड़ शतक लगाए।
सनद रहे कि 2019 वन डे वर्ल्डकप का फाइनल इंग्लैंड और कीवी टीम के बीच ही हुआ था। फाइनल मैच टाई रहा था और इंग्लैंड को फाइनल में ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण 2019 वर्ल्डकप का विजेता घोषित कर दिया गया था। न्यूजीलैंड की टीम इस वर्ल्डकप के लिए सभी बड़ी टीमो के बड़ा खतरा साबित हो सकती है क्योंकि कीवी टीम बेहद ही आक्रमक क्रिकेट खेल रही है। कीवी टीम ने पाकिस्तान को वार्म अप मैच में महज 45 ओवर में हरा दिया था जबकि पाकिस्तान ने 345 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। आज वर्ल्डकप का दूसरा मैच हैदराबाद में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच होगा।
मनोज रतन व्यास