आपणी हथाई न्यूज,क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। कल भारत ने बांग्लादेश को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 257 रनों का लक्ष्य रखा,जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर 42वें ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने नाबाद शतक लगाया। कोहली के अलावा शुभमन गिल ने फिफ्टी लगाई। कप्तान रोहित शर्मा ने भी तेज 48 रन बनाए। रवींद्र जड़ेजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए। बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी 2-2 विकेट मिले। कल के मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या इंजर्ड हो गए,हार्दिक की चोट गम्भीर नही है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को उनका खेलना फिलहाल तय नही है।
इस बीच कोहली को कुछ लोगो ने सेल्फिश कहकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया क्योंकि कोहली ने अपना शतक पूरा करने के लिए के एल राहुल को स्ट्राइक नही दी और अंत मे जीत के जरूरी 20 रन अकेले ही बनाए और अपना 48वां वन डे शतक पूरा किया।
ट्रोलर्स को के एल राहुल ने करारा जवाब दिया है। राहुल ने कहा कि कोहली को स्ट्राइक पर रहने के लिए मैंने ही कहा था,इस पर कोहली का मानना था कि लोग इसे बुरा मानेंगे और कहेंगे कि मैं निजी माइलस्टोन के लिए खेल रहा हूँ। इस पर राहुल ने कोहली से कहा कि हम मैच आसानी से जीत रहे है, इसलिए आप शतक पूरा करे।
कोहली अब सचिन तेंदुलकर से वन डे शतक के मामले में सिर्फ एक शतक दूर है। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26 हजार भी पूरे कर चुके है। भारत का अगला मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।
मनोज रतन व्यास