आपणी हथाई न्यूज,कल से क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच 2019 की चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
वर्ल्डकप में टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के सामने 8 अक्टूबर को होगा। वर्ल्डकप से पूर्व टीम इंडिया के दोनों वार्म अप मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। कल तिरुवनंतपुरम में भी टीम इंडिया का नीदरलैंडस के साथ मुकाबला बरखा के कारण रद्द हो गया।
भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम का वर्ल्डकप आगाज बुरा रहा है। पाकिस्तान अपने दोनों वार्म अप मैच हार चुका है। पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने हराया था और कल पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया। भारत का पाकिस्तान से वर्ल्डकप में मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। भारत को वर्ल्डकप से पूर्व अभ्यास का बिल्कुल भी मौका नही मिला लेकिन टीम इंडिया का मैनेजमेंट इस बात से जरा सा भी निराश नही है क्योंकि टीम इंडिया ने हाल ही में एशिया कप जीता है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वन डे सीरीज जीती है। टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी फॉर्म में है और टीम इंडिया का मनोबल इसी कारण से इस वर्ल्डकप में काफी ऊंचा रहेगा।
मनोज रतन व्यास