आपणी हथाई न्यूज़,पूरे देश सहित धर्मनगरी बीकानेर में नवरात्रि महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बीकानेर में जहां एक ओर जगह-जगह पांडाल में माताजी स्थापित कर दुर्गा महोत्सव मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक कुमार रंगा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता की पार्थिव मूर्तियां बनाई जा रही है और पूजन किया जा रहा है।
सच्चियाय ज्योतिष संस्थान के तत्वाधान में चल रहे इस आध्यात्मिक अनुष्ठान का आचार्यत्व कर रहे ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक कुमार रंगा ने बताया कि हर वर्ष नवरात्र में माता की पार्थिव मूर्तियां बनाई जाती है। ज्योतिषाचार्य रंगा ने बताया कि नवरात्रा के हर दिन पार्थिव मूर्तियां बनाई जाती है और उनका पूजन किया जाता है व नवरात्र के अंतिम दिन सहस्त्रार्चन के साथ माता रानी का भव्य श्रृंगार कर पूजा अर्चना की जाती है और उसके पश्चात पूरे विधि विधान के साथ पार्थिव मूर्तियों का पवित्र सरोवर में विसर्जन किया जाता है।
बीकानेर में इस तरीके का यह अनूठा आध्यात्मिक अनुष्ठान स्थानीय डागा चौक स्थित सच्चियाय ज्योतिष संस्थान में चल रहा है। पंडित अजय रंगा ने बताया कि नवरात्रि में पार्थिव माता जी का निर्माण बीकानेर में केवल सच्चियाय ज्योतिष संस्थान में ही किया जाता है और इस दौरान माता का पूजन व आरती की जाती है।