आपणी हथाई न्यूज़,राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही दालों के समर्थकों और नेताओं में उम्मीदवारों की पहली सूची का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। कांग्रेस से ज्यादा भाजपा नेताओं और समर्थकों में पहली सूची का इंतजार है क्योंकि श्राद्ध पक्ष से पहले आने वाली पहली सूची होटल ललित में हुई मैराथन मीटिंग के चलते एन वक्त पर रोक दी गई।आपको बता दे बीते सप्ताह गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राजधानी जयपुर के होटल ललित में हुई मैराथन मीटिंग में जारी होने वाली पहली सूची को रोक दिया गया। अब मान जा रहा है कि जल्द ही भाजपा की पहली सूची जारी होगी।
मोदी युग की भाजपा को लेकर कहा जाता है कि संगठन में होने वाली किसी भी गतिविधि की कोई भी खबर जल्दी से बाहर नहीं आती इसलिए यह कह पाना मुश्किल है कि भाजपा कब अपनी पहली सूची जारी करेगी लेकिन सूत्रों का मानना है कि भाजपा ने अपनी पहली सूची को अमलीजामा पहना दिया है। भाजपा द्वारा जारी की जाने वाली उम्मीदवारों की पहली सूची में A और D कैटेगरी की लगभग 35 से ज्यादा सीटों पर नाम तय हो गए हैं। सूत्रों की माने तो इन संभावित उम्मीदवारों को फोन करके संकेत भी दिया गया है मसलन श्रीगंगानगर से जयदीप बियाणी के घर कल समर्थकों का बड़ा अंबार लग गया और मिठाइयां बांटी गई। इसी तरह CLC के श्रवण चौधरी और लक्ष्मणगढ़ से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सुभाष महरिया उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी सहित लगभग 36 उम्मीदवारों का नाम पहली सूची में तय माना जा रहा है।
भाजपा द्वारा जारी होने वाली पहली सूची में बीकानेर संभाग से लगभग 4 उम्मीदवारों के नाम आना तय माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीट में से एक सीट पर उम्मीदवार का नाम पहली सूची में आ सकता है। बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट भाजपा के लिहाज से ए श्रेणी की सीट है और यहां से सिद्धि कुमारी का नाम सामने आ रहा है लेकिन सूत्रों के अनुसार सूची जारी होने के बाद ही पूर्व विधानसभा सीट की स्थिति क्लियर हो पाएगी। वही बीकानेर पश्चिम और डूंगरगढ़ को लेकर पेच फंसा हुआ है। खाजूवाला, लूणकरणसर और नोखा में स्थापित नेताओं को ही दोबारा उम्मीदवार बनाया जा सकता है और कोलायत विधानसभा क्षेत्र से देवीसिंह भाटी पर पार्टी भरोसा जताएगी।