आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है।राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। नामांकन 6 नवम्बर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन को लेकर निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नामांकन पत्र की जांच और शपथ पत्र समयबद्ध रूप से अपलोड करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। प्रवीण गुप्ता ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आगे पढें…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट 31 अक्टूबर को टोंक से नामांकन करेंगे। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी के रूप में वसुन्धरा राजे 4 नवंबर को झालरापाटन से पर्चा भरेंगी। राजेंद्र राठौड़ 3 नवंबर को तारानगर से नामांकन दाखिल करेंगे। राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 2 नवंबर को आमेर से नामांकन करेंगे।