आपणी हथाई न्यूज़,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के जोधपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही कई परियोजनाओ का शिलान्यास कर प्रदेश को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव विशाल में यह राजस्थान का 12 वा दौरा है और इस बार नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री गहलोत के गढ़ जोधपुर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जोधपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर में 350 बिस्तरों वाला ‘ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक और पूरे राजस्थान में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत सात क्रिटिकल केयर ब्लॉक विकसित किए जाएंगे।
पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान जोधपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इसके साथ ही जोधपुर हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल भवन तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ‘ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक’ की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के साथ ही एक बार फिर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक विश्लेषण को का मानना है कि नरेंद्र मोदी की इस सभा के बाद प्रदेश में कभी भी आचार संहिता लग सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आचार संहिता से पहले यह राजस्थान का आखिरी दौर माना जा रहा है। इस साल राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोधपुर में होने वाली सभा के बाद कभी भी आचार संहिता की घोषणा हो सकती है।