आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण गहलोत सरकार द्वारा बजट में घोषित लगभग 60 हजार से ज्यादा भर्तियां तो निकलने से रह गई। लाखो युवा बेरोजगारों को विभिन्न शिक्षक भर्ती के नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद थी,वित्त विभाग से अनुमति के बाद भी गहलोत के बजट भाषण की घोषणाएं अधूरी ही रही।
इससे भी इतर जिन भर्तियों के परिणाम आ गए उनकी नियुक्ति प्रक्रिया पर भी आचार संहिता लगने के कारण एक प्रकार से रोक लग गई है। आपणी हथाई को मिली जानकारी के अनुसार नव चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन और पदस्थापन आदेश के बाद भी आचार संहिता लागू होने के कारण कार्यग्रहण नही करवाया जा रहा है।
अध्यापक भर्ती लेवल तृतीय,प्राध्यापक भर्ती,वरिष्ठ अध्यापक भर्ती,पीटीआई भर्ती,बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती,अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के सहायक अध्यापक भर्ती(लेवल वन और टू) के हजारों चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतज़ार है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 7621 अभ्यर्थियों का कार्यग्रहण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल वेरिफिकेशन के कारण अटका पड़ा है। करीब 1702 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है, बस कार्यग्रहण का आदेश आना ही बाकी है। करीब 1094 को नियुक्ति आदेश प्राप्ति का इंतजार है। 3157 अभ्यर्थियों की तो तमाम औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी है, बस कार्यग्रहण का आदेश मिलना बाकी है, लेकिन आचार संहिता के कारण कार्य गति बंद सी पड़ गई है। हजारों अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द कार्यग्रहण करवाया जाए ताकि उनके संघर्ष और आए परिणाम को सही अर्थ मिल पाएं।
मनोज रतन व्यास