आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 1 अक्टूबर 2023 को RAS 2023 की प्रारंभिक परीक्षा करवाई थी। आयोग ने त्वरित गति से उसी दिन आंसर की भी जारी कर दी थी। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों से आपत्तियों को भी मंगा लिया गया है। लगभग 7 लाख आवेदकों में से सिर्फ 4 लाख 57 हजार युवाओं ने RAS प्री का पेपर दिया था। RAS परीक्षा को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग मिशन मोड में है। आयोग हर दिन लगभग 40 हजार आंसर शीट्स की स्कैनिंग कर रहा है। अगले 10 से 15 दिनों में प्री का रीजल्ट तैयार हो जाएगा और इसी माह अक्टूबर में RAS प्री का परिणाम भी जारी हो जाएगा। आचार संहिता लागू होने के बाद भी आयोग रीजल्ट जारी करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में नए जिलों के गठन होने के कारण इस भर्ती को आयोग जल्द पूर्ण करना चाहता है ताकि राजस्थान प्रशासन को नए अफसर मिल सके। आयोग RAS मेंस का पेपर भी जनवरी-फरवरी में करवा सकता है और फिर दो महीनों में मेंस का रीजल्ट जारी कर अगले साल मई-जून तक इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू कर देगा। एक साल के भीतर ही RAS 2023 के तीनों चरण कम्प्लीट हो जाएंगे। ऐसा RAS परीक्षा के इतिहास में बरसों बाद होगा क्योंकि अभी भी RAS 2021 के इंटरव्यू चल रहे है और फाइनल परिणाम आना बाकी है। RAS प्री में आयोग 15 गुना अभ्यर्थियों को मेंस के लिए सलेक्ट करेगा। कुल 905 पदों के लिए 13 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को मेंस के लिए सलेक्ट किया जाएगा और रीजल्ट इसी माह 20 से 30 अक्टूबर के बीच ही आएगा,ये लगभग तय है।
मनोज रतन व्यास