आपणी हथाई न्यूज,आज राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित RAS 2023 का प्रारंभिक पेपर सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया,लेकिन पेपर देने के लिए युवाओं में ज्यादा जोश नही नजर आया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में ही 32 फीसदी अभ्यर्थियों ने RAS 2023 का प्री पेपर नही दिया। वही पूरे राजस्थान में भी लगभग 65 फीसदी युवाओं ने आज का पेपर दिया।
युवाओं द्वारा कम संख्या में आज का पेपर देने के कारण कम्पीटिशन भी कम हो गया है। आज बीकानेर में 59 केंद्रों पर RAS का पेपर हुआ। बीकानेर में कुल 20 हजार 138 अभ्यर्थी पंजीकृत थे लेकिन पेपर देने के लिए 13 हजार 628 युवा ही एग्जाम सेंटर पहुंचे। सनद रहे RAS 2023 के लिए 6 लाख 97 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था और अब 35 फीसदी अनुपस्थिति रहने के कारण कम्पीटिशन में लगभग साढ़े चार लाख अभ्यर्थी रह गए है।
मनोज रतन व्यास