स्पोर्ट्स; 67वी जिला स्तरीय अंडर14 फुटबाल मे उदय क्लब के 6 खिलाड़ियों का हुआ चयन - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Home स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स; 67वी जिला स्तरीय अंडर14 फुटबाल मे उदय क्लब के 6 खिलाड़ियों का हुआ चयन

स्पोर्ट्स; 67वी जिला स्तरीय अंडर14 फुटबाल मे उदय क्लब के 6 खिलाड़ियों का हुआ चयन

0
स्पोर्ट्स; 67वी जिला स्तरीय अंडर14 फुटबाल मे उदय क्लब के 6 खिलाड़ियों का हुआ चयन

आपणी हथाई न्यूज़, 67वी जिला स्तरीय अंडर14 फुटबाल मे बीकानेर की उदय क्लब के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमे कौस्तुभ बोहरा, आदित्य नारायण पुरोहित, पीयूष पुगलिया, देव सिंह भाटी, हर्षवर्धन ओझा और बालिका फुटबाल की टीम मे उदय क्लब की राजनंदनी बोहरा का चयन हुआ है।

बीकानेर की बॉयज और गर्ल्स टीम आज सीकर के लिए रवाना हुई है। उदय क्लब के सीनियर खिलाडी शिव शंकर जागा, पंडित महेंद्र व्यास, महेश बोहरा, सुरेश ओझा, सूरज रतन व्यास, शंकर बोहरा, मनीष स्वामी, शिवकुमार जोशी, नरेंद्र नारायण जोशी, भंवरलाल बोहरा,अमित व्यास, किशन बोहरा,नारायण बिस्सा (कोच ), गोकुल जोशी (कोच ), उमाशंकर जोशी,श्याम हर्ष, पंकज सुथार, बालमुकुंद पुरोहित, गौरी शंकर पुरोहित,गजेंद्र सिंह, नारायण सुथार, आशुतोष पुरोहित, उमेश पुरोहित, मुकेश व्यास, बृजमोहन पुरोहित, यशराज, ने खिलाड़ियों को बधाई दी।