आपणी हथाई न्यूज, कल यानी रविवार को भारतीय टीम अपना पांचवा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलने जा रही है क्रिकेट इतिहास की बात करें तो अब तक न्यूजीलैंड का पलड़ा वर्ल्ड कप में हमेशा भारी रहा है और पिछले 20 साल से टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीत नहीं पाई है। ऐसे में धर्मशाला में भारत पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना एक बड़ी चुनौती होगा। अब तक वर्ल्ड कप वनडे में दोनों टीम 9 बार आमने-सामने हुई है जिसमें न्यूजीलैंड ने पांच और भारत में तीन जीत दर्ज की है जिसमें एक मैच बेनतीजा रहा है।
फिलहाल भारतीय टीम के हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में चोटिल हो गए थे इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खिलाया जा रहा है ऐसे में भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन में इशान किशन या सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला वनडे मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा।