आपणी हथाई न्यूज, भारत ने विश्वकप 2023 में शानदार आगाज करते हुए 5 बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को पिछले मुकाबले में धूल चटाई थी। भारतीय गेंदबाजी के बाद विराट और लोकेश राहुल की पारियों से भारत ने यह वनडे मुकाबला 6 विकेट से जीत भी लिया था।
कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान की टीम के साथ होना है। भारत इस मुकाबले में भी जीत का क्रम जारी रखना चाहेगा। पिछले विश्वकप मुकाबले में भारत को अफगानिस्तान से जीतने के किये पसीने छूट गए थे। ऐसे में भारत अब कोई चूक करने की गुंजाइश नही रखना चाहेगा। बुधवार को भारतीय समयानुसार 2 बजे मैच शुरू होगा। शुभमन गिल इस मुकाबले में भी नही खेल पाएंगे।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव
वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम-
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलह फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक