आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के एक टैक्सटाइल व्यापारी को करोड़ों का आर्डर लिखाकर नौ करोड़ की चपत लगाने के मामले में जामसर पुलिस ने एक आरोपी को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के खारा स्थित अरोड़ा टेक्सटाइल कंपनी के मालिक ब्रह्म प्रकाश उर्फ मनीष ने पुलिस को बताया कि पानीपत निवासी विभू (43) पुत्र सुधीर सूद को 85 हजार प्रतिमाह वेतन पर सेल्स डिवीजन में नियुक्ति दी थी।
मार्च 2022 में आरोपी ने मनीष को बताया कि बेल्जियम की एक बड़ी इंटरनेशनल कंपनी सुप्रीम एजेंट लिविंग नोएडा के रुपेश शुक्ला के मार्फत कंपनी कालीन खरीदना चाहती है, और आरोपी ने रुपेश के साथ मिली भगत कर करोड़ों के माल का ऑर्डर दे दिया । पुलिस जांच में अभी पता चला कि आरोपी विभु ने फर्जी ईमेल आईडी बनाकर माल बनाने का आर्डर दिया, साथ ही लगातार जब पेमेंट का बोला तो आरोपी टालमटोल करते रहे और उसके साथ धोखाधड़ी करते रहे । परिवादी ने बताया कि विभु ने उसके बेटे आयुष व भतीजे सार्थक का बेल्जियम भेजने के नाम पर वीजा बनाने के नाम पर ₹2 लाख की ठगी भी कर ली।
फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी विभु सूद को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में विभू का सहयोगी रुपेश शुक्ला अब तक फरार है आरोपी विभू को बुधवार को न्यायालय में पेश कर डिमांड पर लिया जाएगा।