आपणी हथाई न्यूज,मुक्ता प्रसाद थाने के गजनेर रोड़ क्षेत्र में स्थि तरंगाज फिजिकल इंस्टिट्यूट के भवन गैस सिलेंडर में आग लगाकर उड़ने की कोशिश की गई इस मामले को लेकर मुक्ता प्रसाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर मात्र 12 घन्टो में ही तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है ।अब तक मिली जानकारी के अनुसार राज रंगों की गली के रहने वाले मंगल चंद रंगा ने रिपोर्ट में बताया कि पुरानी चुंगी गजनेर रोड निवासी शरणजीत और शादी ने रंगत फिजिकल के मुख्य हाल का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया हाथ में लिए गैस सिलेंडर को आग लगाकर हाल में फेंक दिया इसके बाद सिलेंडर से विस्फोट हुआ और आज पड़ोस के लोग दहशत में आ गए।
बताया जा रहा है कि शरणजीत सिंह व संस्थान के संचालकों के बीच आपसी रंजीत चल रही है इसी को लेकर आरोपी ने अपने दोस्त देवकिशन व गोपाल के साथ जिम के भवन को उड़ाने की योजना बनाएं और शनिवार को गैस सिलेंडर को आग लगाकर ब्लास्ट कर दिया और बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने जाट धर्मशाला के सामने रहने वाले शरणजीत उर्फ साबी 32 पुत्र रघुवीर सिंह ,विश्वकर्मा गेट के सामने हरिजन बस्ती के रहने वाले किशन गोपाल 36 पुत्र बाबूलाल स्वामी, नत्थूसर बास के रहने वाले देवकिशन 27 पुत्र जेठमल स्वामी को गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।