आपणी हथाई न्यूज,विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर नेता अपनी-अपनी फील्डिंग जमा रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश की पुलिस आदर्श आचार संहिता को लेकर काफी सजग नजर आ रही है ।मंगलवार को बीकानेर की मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर करमीसर तिराहे से पुगल रोड के बीच एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 17 लख रुपए की नगद राशि बरामद हुई है। मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि हवाला एजेंट लाखों रुपए की डिलीवरी करने के लिए निकलने वाला है ।आगे पढें…
इसके बाद जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने बाइक पर सवार शरेरा गांव निवासी ताराचंद सारस्वत पुत्र मिंडाराम सारस्वत को रोका और पूछताछ की। इस दौरान तलाशी उसके बैग से पांच 500 की गड्डियां भी बरामद हुई। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान इस संबंध में आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया था ।आरोपी इन पैसों को लेकर संतुष्टि भरा जवाब नहीं दे पाया ।आगे पढें…
बरहाल पुलिस को अंदेशा है कि यह रुपए हवाला के लिए काम लिए जा रहे थे । वहीं अब इसमें मामलें में किसी बड़े हवाला माफिया का नाम भी सामने आ सकता है ।पुलिस की इस कार्यवाही में कांस्टेबल लखविंदर सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, कांस्टेबल रामदयाल ,कांस्टेबल कानदान, मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस के हेड रोहताश भारी व नवदीप शामिल थे। समाप्त