आपणी हथाई न्यूज, चुनाव निपटने के बाद अब परिणाम का इंतजार हो रहा है वही प्रदेश में अगले महीने से अर्धवार्षिक परीक्षा भी होनी हैं । इसी को लेकर सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल भी मंगलवार को जारी कर दिया गया। अर्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से शुरू होगी और 23 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। पहली पारी की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर पौने एक बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 1.15 से शाम 4.30 बजे चलेगी।
नवीं-11वीं की 11 दिसंबर को अंग्रेजी, अंग्रेजी अनिवार्य, 12 को हिंदी, हिंदी अनिवार्य, 13 को सूचना प्रौद्योगिकी, समाजशास्त्र एवं संगीत, 14 को विज्ञान, रसायन विज्ञान, कृषि रसायन विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन एवं भूगोल, 15 को स्वास्थ्य एवं शिक्षा, कंप्यूटर, 16 को सामाजिक विज्ञान, भौतिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान एवं लेखाशास्त्र, 18 को गणित, 19 को राजस्थान का स्वतन्त्रता आन्दोलन, हिंदी साहित्य, उर्दू, राजस्थानी, टंकण अंग्रेजी तथा जीव विज्ञान, 20 को संस्कृत व -उर्दू इतिहास की परीक्षाएं होंगी। 20 को नवीं की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी।
21 को 11वीं की कृषि विज्ञान,
संस्कृत एवं हिंदी टंकण, 22 को
अंग्रेजी साहित्य तथा 23 को गृह विज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि कक्षा 11 वीं की 21 को चित्रकला, 22 को स्वर्णिम भारत तथा 23 को अर्थशास्त्र परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर पौने एक बजे तक रहेगी।
अंग्रेजी, अंग्रेजी अनिवार्य, 12को हिंदी, हिंदी अनिवार्य, 13 को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संगीत तथा समाज शास्त्र, 14 को विज्ञान, रसायन विज्ञान, कृषि रसायन विज्ञान, भूगोल, व्यवसाय अध्ययन, 15 को स्वास्थ्य शिक्षा, कंप्यूटर, 16 को सामाजिक विज्ञान, भौतिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान एवं लेखा शास्त्र, 18 को गणित, 19 को राजस्थान का स्वतन्त्रता आन्दोलन, हिंदी साहित्य, उर्दू राजस्थानी, टंकण हिंदी तथा जीव विज्ञान, 20 को संस्कृत उर्दू तथा इतिहास की परीक्षाएं होगी। 20 को दसवीं की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। 21 को 12वीं की कृषि विज्ञान, संस्कृत, टंकण अंग्रेजी परीक्षा होगी। 22 को अंग्रेजी साहित्य, 23 को गृह विज्ञान की परीक्षाएं सुबह के सत्र में होंगी। कक्षा 12 की तीन परीक्षा 21 दिसंबर को चित्रकला, 22 को स्वर्णिम भारत तथा 23 को अर्थ शास्त्र दूसरे सत्र में होंगी।