आपणी हथाई न्यूज़,प्रदेश में शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शहर से लेकर गांव तक पार्टी कार्यकर्ता अपने प्रत्याशियों को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। बीकानेर जिले की कोलायत विधानसभा सीट जो हॉट सीट मानी जाती है इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। कोलायत विधानसभा सीट पर भाजपा ने युवा चेहरे अंशुमान सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस ने गत विजेता भंवर सिंह भाटी को अपना प्रत्याशी बनाया है वही कोलायत में इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से रेवतराम पवार भी चुनाव मैदान में है। cont..
कोलायत में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की वजह से इस सीट पर मतदाताओं के पास एक अन्य विकल्प भी नजर आ रहा है। स्थानीय लोगो की माने तो कोलायत में आरएलपी उम्मीदवार के मैदान में आने से भारतीय जनता पार्टी को फायदा होता नजर आ रहा है। यह माना जा रहा है कि आरएलपी प्रत्याशी कांग्रेस की वोट बैंक में सेंध लगाएंगे। इसके अलावा कोलायत में भ्रष्टाचार भी एक बड़ा मुद्दा सामने आ रहा है। स्थानीय लोग खुलकर भ्रष्टाचार के बारे में बात रख रहे हैं। साथ में युवा चेहरा होने की वजह से भाजपा को इसका फायदा मिल सकता है।cont..
हालांकि कांग्रेस समर्थक भ्रष्टाचार को चुनावी मुद्दा बताकर इसे खारिज कर रहे हैं। कोलायत में आरएलपी समर्थक भी खुलकर अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं वहीं भाजपा समर्थकों में उत्साह नजर आ रहा है। स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो आरएलपी प्रत्याशी के चुनाव मैदान में उतरने से भाजपा को लाभ हो रहा है वहीं आरएलपी की एंट्री के साथ ही कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढी है।