आपणी हथाई न्यूज़,भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पारदर्शी और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निर्वाचन आयोग लगातार काम कर रहा है निर्वाचन आयोग के द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, जिसे स्वीप के रूप में अधिक जाना जाता है। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। साल 2009 से हम भारत के मतदाताओं को सजग करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में कार्य कर रहै हैं।cont…
राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर पर स्वीप कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए न केवल प्रोत्साहित किया जा रहा है बल्कि उन्हें मतदान से जुड़ी जरूरी जानकारियां भी दी जा रही है। लेकिन इन सब के बीच बीकानेर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में लगने वाले निर्वाचन शाखा के एकदम नजदीक या यूं कहे उसी दीवार पर अब भी सालो पुराना मतदान अपील का होर्डिंग बीकानेर में चल रहे स्वीप कार्यक्रम और विभाग की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। आपको बता दे पुराने होर्डिंग पर पुरानी तारीख 7 दिसंबर स्लोगन 7 दिसंबर को यूथ चला बूथ के साथ अंकित है जबकि राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव प्रस्तावित है।